शिक्षा मंत्री ने किया पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा का वर्चुअल लोकार्पण
- Admin Admin
- Jan 23, 2025

जयपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को जालाेर जिले के चितलवाना पंचायत समिति के भामाशाह द्वारा पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया।
भामाशाह माली मानी देवी पत्नी हरदाना रामजी की स्मृति में सोलंकी परिवार द्वारा करीब चार करोड़ रुपए की लागत से यह नया विद्यालय भवन तैयार हुआ है। शिक्षा मंत्री ने आगामी सत्र से विद्यालय को क्रमोन्नत करने की घोषणा भी की।
इस मौके पर मंत्री दिलावर ने उपस्थित लाेगाें, भामाशाह और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि भामाशाह बनकर सामने आए सोलंकी परिवार बधाई एवं सम्मान के पात्र हैं, जिनकी बदौलत यह विद्यालय भवन बनकर तैयार हुआ है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के लिए दान देना पुण्य का कार्य है। दान दिया पैसा कभी बेकार नहीं जाता। उन्होंने विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि अगर विद्यालय परिसर स्वच्छ होगा, सुविधाओं से परिपूर्ण होगा, शिक्षा का माहौल भी अच्छा होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित