डीआईजी पलामू के सरकारी आवास पर धूमधाम से मनायी गयी विश्वकर्मा पूजा
- Admin Admin
- Sep 17, 2025
पलामू, 17 सितंबर (हि.स.)। पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम के सरकारी आवास पर बुधवार को श्रद्धा और उल्लास के बीच विश्वकर्मा पूजा का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। पूजा-अर्चना में कैंपस के सभी पुलिस कर्मी और आसपास के लोग शामिल हुए। पूजा समाप्त होने के बाद प्रसाद का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर डीआईजी आलम ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृजन और कर्म के प्रतीक हैं। उनके आदर्श हमें कर्तव्यनिष्ठा, परिश्रम और ईमानदारी के साथ समाज और राष्ट्र की सेवा करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को पड़ने वाला विश्वकर्मा जयंती पर्व कौशल, श्रम और तकनीकी साधना का प्रतीक है।
इस दिन अमीर-गरीब, कर्मचारी-मालिक, अधिकारी से लेकर होमगार्ड चौकीदार तक सभी एकजुट होकर पूजा-अर्चना में शामिल होते हैं। इससे आत्मबल और मज़बूत होता है l
डीआईजी ने आगे कहा कि अगली विश्वकर्मा पूजा तक सरकारी कार्यों को पूरी टीम भावना और मजबूत इच्छाशक्ति के साथ सम्पन्न करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने आपसी भाईचारा, मोहब्बत और विश्वास को समाज की सबसे बड़ी शक्ति बताया।
पूजा स्थल पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और आमजन उपस्थित रहे। इस दौरान सरकारी वाहनों और लाइसेंसी शस्त्रों की भी विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



