राहुल - तेजस्वी के वोट अधिकार यात्रा में उमड़ेगा जन सैलाब - चक्रपाणि
- Admin Admin
- Aug 16, 2025
भागलपुर, 16 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक शनिवार को बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष के आवसीय कार्यालय श्रीरामपुर अकबरनगर में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता चक्रपाणि हिमांशु ने किया गया।
इस मौके पर बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि 22 अगस्त को लोकसभा के प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं बिहार प्रतिपक्ष नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का वोट अधिकार यात्रा होगा। यात्रा मुंगेर से भागलपुर जिला के सुल्तानगंज, अकबरनगर, चंपानगर चौक, जीरोमाइल, भागलपुर एवं कचहरी चौक होते हुए नवगछिया तक जाएगी। रात्रि विश्राम नवगछिया में होगा। 27 अगस्त को कुर्सेला कटिहार से यात्रा प्रारंभ होगा।
इस वोट अधिकार यात्रा को लेकर जनता के बीच काफी उत्साह है। स्वागत के लिए जगह-जगह तोरण द्वारा बैनर, होर्डिंग लगाया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जगह-जगह बैठक एवं नुक्कड़ सभा एवं प्रचार प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम काफी अधिक संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे। केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जनता का काफी आक्रोश व्याप्त है। बैठक में पैक्स अध्यक्ष विकेश कुमार, पंकज कुमार पंकज, हिमांशु यादव उर्फ भैरो, हर्षवर्धन कुमार, अरुण चौधरी विवेका चौधरी, अमित कुमार, अंकित कुमार, प्रीतम कुमार, ब्रजेश कुमार हिमांशु आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



