मुंबई, 2 अगस्त, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गणपति स्पेशल ट्रेन संख्या 09009/09010 मुंबई सेंट्रल-सावंतवाड़ी रोड-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का झाराप स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव का प्रावधान किया गया है।
पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 2 सितंबर, 2024 को मुंबई सेंट्रल से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09009 मुंबई सेंट्रल-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल का झाराप स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव का प्रावधान किया गया है। यह ट्रेन झाराप स्टेशन पर 01.30 बजे पहुंचेगी और 01.32 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह, 03 सितंबर 2024 को सावंतवाड़ी रोड से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09010 सावंतवाड़ी रोड-मुंबई सेंट्रल स्पेशल का झाराप स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव का प्रावधान किया गया है। यह ट्रेन झाराप स्टेशन पर 05.00 बजे पहुंचेगी और 05.02 बजे प्रस्थान करेगी। इसकी विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार / राजबहादुर यादव