संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से गोदाम व ऑटो जलकर राख

आदर्श कॉलोनी स्थित रखे गए एक गोदाम में मंगलवार सुबह अचानक आग लगने से हजारों रुपये का रखा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार, आदर्श कॉलोनी स्थित रेहड़ी वालों द्वारा एक गोदाम रखा गया तथा उनके द्वारा सामान निकाले जाने के उपरांत निकाली गई पलाली व पेटियों को बाहर रखा गया था कि आज सुबह आग की एक चिंगारी अचानक से पलाली में गिर गई, जिसने देखते ही देखते पूरे गोदाम व बाहर खड़े ऑटो को अपने आगोश में ले लिया। वहीं इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को लगते ही उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी तथा खुद राहत कार्य करते हुए आग को बड़ी मशक्त के उपरांत बुझा दिया। वहीं इसकी जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के प्रधान जितेंद्र वरमानी ने बताया कि जिसके द्वारा इस स्थान पर गोदाम रखा गया था, वह वोट डालने हेतु गृह गया हुआ है। इसके संबंध में उसे जानकारी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि सुबह कुछ बच्चे आतिशबाजी भी कर रहे थे तथा उसकी चिंगारी पलाली में आकर पड़ी, जिससे इसने भयानक रूप धारण किया। उन्होंने कहा कि सही नुकसान का पता मालिक के आने के उपरांत ही चल सकेगा। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।

   

सम्बंधित खबर