17 सितंबर तक गर्म, धूप वाले दिन और ठंडी, साफ़ शामें जारी रहने की उम्मीद
- Admin Admin
- Sep 12, 2025
श्रीनगर, 13 सितंबर (हि.स.)। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में सुहावने मौसम का अनुमान लगाया है। 17 सितंबर तक गर्म, धूप वाले दिन और ठंडी, साफ़ शामें जारी रहने की उम्मीद है।
मौसम विज्ञान निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियाँ बाहरी गतिविधियों और यात्रा के लिए अनुकूल हैं।
उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 17 सितंबर तक गर्म, धूप वाले दिन और साफ़, ठंडी शामें रहेंगी जिससे बाहरी गतिविधियों के लिए मौसम एकदम सही रहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि पूर्वानुमान अवधि के दौरान किसी बड़े मौसम परिवर्तन की उम्मीद नहीं है जिससे हाल ही में हुई बारिश और बाढ़ के बाद लोगों और पर्यटकों को बहुत राहत मिली है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



