गिरिडीह के व्यवसायियों की समस्याओं का करेंगे समाधान : आदित्य मल्होत्रा

रांची, 14 सितंबर (हि.स.)। झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर टीम आदित्य मल्होत्रा ने गिरिडीह चेंबर के सदस्यों के साथ रांची में बैठक हुई। बैठक में टीम के सदस्यों का परिचय कराया गया और उनकी उपलब्धियों की जानकारी दी। चेंबर के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपनी समस्याओं को साझा किया और उनके समाधान की मांग की। टीम ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आदित्य मल्होत्रा के नेतृत्व में सभी समस्याओं का निदान करने का भरोसा दिलाया।

आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि गिरिडीह जिले के व्यापारी कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिनके समाधान के लिए उनकी टीम ठोस पहल करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि माइका उद्योग की दिक्कतें सरकार से समन्वय कर दूर की जाएंगी। साथ ही, रेलवे से संबंधित स्थानीय समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि राज्य के हर जिले से दो प्रतिनिधियों को लेकर एक समन्वय समिति बनाई जाएगी, जिसकी सिफारिशों पर टीम कार्य करेगी और सरकार और चेंबर के बीच एक मजबूत सेतु बनेगी।

बैठक में चेंबर के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, उपाध्यक्ष राजेंद्र बगड़िया, सचिव प्रमोद कुमार, प्रदीप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और टीम सदस्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर