जोधपुर, 23 सितम्बर (हि.स.)। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों की प्रगति, लंबित प्रकरणों और जनहित से जुड़े मुद्दों की गहन समीक्षा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि नागरिकों की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता से और तय समय सीमा में किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी स्वीकार्य नहीं होगी। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि हर कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। मिश्रा ने मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ, वीआईपी प्रकोष्ठ, मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त और न्यायालय से संबंधित लंबित मामलों पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही।
उन्होंने निर्देश दिए कि अवमानना प्रकरणों और गंभीर न्यायालयीन मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए तथा विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ तभी जनता तक पहुँचेगा जब सभी विभाग मिलकर कार्य करेंगे। नियमित समीक्षा और निगरानी से ही लक्ष्यों को समय पर हासिल किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को टीम भावना और समर्पण के साथ काम करने पर बल दिया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी (उत्तर) आईएएस प्रीतम कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



