जलतरंग कार्यक्रम के तहत राज्यपाल ने आमलोगों से की मुलाकात

हावड़ा, 21 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस शुक्रवार को ‘जलतरंग’ कार्यक्रम के तहत आम लोगों के बीच इस तरह घुल-मिल गए कि स्थानीय लोग उन्हें अपने घर का सदस्य मान बैठे। जलपथ से होकर हावड़ा के ग्रामीण इलाके में पहुंचे राज्यपाल न सिर्फ टोटो में बैठकर गांव घूमे, बल्कि आम लोगों से बातचीत की, छोटी दुकानों में बैठकर चाय–चॉप भी खाई। राज्यपाल को इतने करीब से देखकर स्थानीय लोग भावुक और उत्साहित हो उठे।

राज्य में कहीं भी अशांति या किसी प्रकार की गड़बड़ी की खबर मिलते ही राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों की बात सीधे सुनते रहे हैं। उन्हें बाजार में भी पैदल घूमते देखा गया है। लोगों को समझाने और उनकी समस्याओं को करीब से महसूस करने की सोच से प्रेरित होकर हाल में ‘जलतरंग’ कार्यक्रम की घोषणा की गई, जिसके तहत राज्यपाल जलमार्ग से गंगा तटवर्ती गांवों का दौरा कर जनता की समस्याओं को सीधे सुनेंगे। इसी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राज्यपाल बाबुघाट से नाव द्वारा हावड़ा पहुंचे। वहां से वे एक टोटो में बैठकर नाज़िरगंज गांव पहुंचे।

नाज़िरगंज पहुंचकर उन्होंने गांव के लोगों से लंबी बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।

गांव के एक छोटे से दुकान में बैठकर उन्होंने चाय और चॉप का आनंद भी लिया। इससे गांव के लोग बेहद खुश हुए। इसके बाद वे स्थानीय मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना भी की।

सूत्रों के अनुसार, नाज़िरगंज के बाद राज्यपाल शुक्रवार को सांकराइल और बजबज जाने वाले हैं, जहां वे इसी तरह स्थानीय जनता से मिलेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर