हीरानगर सेक्टर में भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार गेहूं की बुवाई शुरू
- Neha Gupta
- Nov 18, 2025

कठुआ, 18 नवंबर । कठुआ जिला प्रशासन ने कृषि विभाग और सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से हीरानगर सेक्टर में भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार गेहूं की बुवाई का शुभारंभ किया।
डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ जतिंदर खजूरिया, उप-मंडल मजिस्ट्रेट हीरानगर फुलैल सिंह और बीएसएफ कठुआ-सांबा रेंज के कमांडिंग ऑफिसर एमसी प्रज्ञान के साथ चक चंगा गाँव में बुवाई की औपचारिक शुरुआत की। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अधिक खाली पड़ी भूमि पर खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को एकीकृत कृषि पद्धतियों को अपनाने और लागत कम करने तथा कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए आधुनिक मशीनरी का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, बीएसएफ और कृषि विभाग बाड़ के पार गेहूं की सुरक्षित बुवाई सुनिश्चित करने के लिए किसानों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उपायुक्त ने स्थानीय किसानों से भी बातचीत की और उनकी आवश्यकताओं की समीक्षा की। मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि विभाग ने रबी 2025-26 के दौरान बाड़ के पार 270 एकड़ में गेहूँ की बुवाई का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि आज सीमा पार 100 एकड़ भूमि पर गेहूँ की बुवाई की गई जिसमें चक चंगा और चन्न टांडा के 21 किसान शामिल थे।
उन्होंने बताया कि प्रभावी बुवाई के लिए क्षेत्रीय टीमें किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि किसानों को ट्रैक्टर और संबंधित मशीनरी जैसे मशीनी तरीकों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे पारंपरिक तरीकों की तुलना में समय और श्रम लागत कम होती है। इस अवसर पर तहसीलदार हीरानगर अनूप कुमार, एसडीएओ हीरानगर अश्विनी शर्मा, एईओ मरहीन जमशेद सिंह, जेएईओ विशाल और कृषि विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
---------------



