जब राष्ट्र एकजुट होगा तो आतंकवाद विफल हो जाएगा- डॉ. प्रदीप
- Neha Gupta
- Nov 19, 2025

जम्मू, 19 नवंबर ।
डॉ. प्रदीप ने सुरक्षाबलों की सराहना की नागरिकों से सतर्कता बरतने का आग्रह किया समाज के सभी वर्गों विशेषकर युवाओं को आतंकवाद के खिलाफ एक राष्ट्र के रूप में खड़ा होना चाहिए। जम्मू-कश्मीर भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा ने कहा इस महत्वपूर्ण मोड़ पर देशभक्ति सिर्फ एक भावना नहीं है बल्कि यह प्रत्येक भारतीय का सर्वोच्च कर्तव्य है।
जम्मू-कश्मीर भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष राकेश पंत, मंडल अध्यक्ष आदर्श जथियार, एससी मोर्चा के वरिष्ठ नेता विजय आनंद गिल, अनुपम गुप्ता और अन्य ने पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में आयोजित एक बैठक के दौरान एक स्वर में आह्वान किया कि प्रत्येक समुदाय समूह को पूरी ताकत के साथ राष्ट्र विरोधी प्रचार को अस्वीकार करना चाहिए और उसका मुकाबला करना चाहिए।
डॉ. प्रदीप महोत्रा ने कहा कि दिल्ली में हुए भयावह आतंकवादी हमले जिसमें निर्दोष लोगों की जान चली गई, ने एक बार फिर भारत को अस्थिर करने की कोशिश करने वाली ताकतों की दुष्ट मानसिकता को उजागर कर दिया है लेकिन जब तक नागरिक एकजुट, सतर्क और उन्हें हराने के लिए दृढ़ हैं, तब तक वे कभी सफल नहीं होंगे।
डॉ. प्रदीप ने हाल ही में विभिन्न क्षेत्रों में कई आतंकवादियों और उनके मददगारों की गिरफ्तारी पर संतोष व्यक्त किया और सतर्क सुरक्षा बलों की प्रशंसा की जिनकी समय पर कार्रवाई ने प्रमुख आतंकवादी नेटवर्क का भंडाफोड़ करके अनगिनत लोगों की जान बचाई है। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक नागरिक के लिए हमारी सुरक्षा एजेंसियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का क्षण है।
---------------



