लोन के नाम पर महिला से की ठगी नकदी, मामला दर्ज

रोहतक, 28 नवंबर (हि.स.)। साइबर ठग द्वारा लोन के नाम पर एक महिला को झांसे में लेकर उसके साथ नकदी ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार गोहाना अड्डा निवासी राधिका ने बताया कि उसके पास एक प्राइवेट कम्पनी से युवक ने फोन किया और लोन का ऑफर दिया और कहा कि प्रोसेसिंग के लिए कागजात और 1500 रूपये लगेगे, जिसके बाद महिला युवक की बातो में आ गई और उसे कागजात व रूपये भेज दिए। इसके बाद युवक ने महिला से लोन पर जीएसटी चार्ज के नाम पर 12500 व 15600 रूपये और खाते में डलवा लिए। बाद में युवक ने दोबारा महिला से फोन कर कहा कि आपका सिविल खराब है और लोन के पैसे लेने है तो 15 हजार रूपये और देने होगे, जिसके बाद महिला को अपने साथ हुई धोखाखड़ी का पता चला। महिला ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसके साथ 46500 रूपये की ठगी की है। पुलिस ने पीडित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर