तिनसुकिया सड़क हादसे में एक महिला की मौत

तिनसुकिया, 25 अक्टूबर (हि.स.)। असम के तिनसुकिया जिला अंतर्गत जागुन के पास शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में 58 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे उस महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

फिलहाल, इस घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच शुरू कर दी है।----------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर