सरायकेला, 25 नवंबर (हि.स.)। पुलिस ने सरायकेला-खरसावां जिला स्थित चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगुडीह से मंगलवार को स्वर्णरेखा मुख्य केनाल में एक महिला का शव बरामद किया है। ग्रामीणों से मिली सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकाला। मृतका की पहचान चिलगुडीह टोला कदमबेड़ा की पार्वती मुर्मू के रूप में हुई है, जो पिछले चार दिनों से घर से लापता थी।
पार्वती के गायब होने की जानकारी उसके परिजनों ने पुलिस को नहीं दी थी, बल्कि परिवार और ग्रामीणों ने स्वयं बैठक कर उसकी खोजबीन शुरू की थी। तलाश के दौरान ही केनाल में शव मिलने से घटना का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।
परिजनों का कहना है कि पार्वती कुछ समय से मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी मौत हादसे में हुई, या खुदकुशी से हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच पंडताल कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



