अंतर महाविद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते पदक, हुआ स्वागत

रोहतक, 22 नवंबर (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय सांपला के विद्यार्थियों ने एमडीयू में आयोजित अंतर महाविद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रनर अप की ट्रॉफी अपने नाम कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। शुक्रवार को महाविद्यालय में पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. परम भूषण आर्य ने सभी विजेता मुक्केबाजों का जोरदार स्वागत किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है, इसलिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। खेल विभाग अध्यक्ष डॉ.जयपाल ने बताया की मुक्केबाज ईशान कटारिया, गितिज सुहाग भारत जून,पारस, आर्यन, लक्ष्य और कृष्ण कुमार ने दो स्वर्ण पदक, दो रजत पदक और तीन कास्य पदक अपने नाम जीते और महाविद्यालय को रनर अप की ट्रॉफी जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्राचार्य ने सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज घोषित हुए ईशान कटारिया को स्पोर्ट्स किट भेंट कर सम्मानित भी किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर