यूथ कांग्रेस ने ‘यंग इंडिया के बोल’ अभियान का पांचवां चरण शुरू किया

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय युवा कांग्रेस ने सोमवार को यहां अपने यंग इंडिया के बोल अभियान के 5वें चरण का शुभारम्भ किया। यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार ने यंग इंडिया के बोल-सीज़न 5 का आगाज़ करते हुए पोस्टर लॉन्च किया।

इस मौके पर चिब ने कहा कि संगठन की ओर से एक अभियान शुरू किय़ा गया है, जिसका नाम नौकरी दो, नशा नहीं है। इस अभियान का उद्देश्य मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में देश के युवाओं के बीच जागरुकता बढ़ाना है। आज बेरोजगारी बहुत बढ़ चुकी है। नशाखोरी व्यापक स्तर पर बढ़ चुकी है। हजारों लाखों करोड़ का नशा हमारे देश के युवाओं के बीच खप रहा है। उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार पर दोषारोपण करते हुए कहा कि देश के युवाओं का भविष्य संवारने की ओर उसका कोई ध्यान नहीं है।

चिब ने कहा कि युवा की समस्याओं के प्रति सरकार को जगाने के लिए यूथ को इससे जोड़ेंगे। नशाखोरी और बेरोजगारी पर जो युवा सार्वजनिक तौर पर अपनी बात नहीं रख पाते हैं, वे यंग इंडिया के बोल से जुड़कर अपनी बात अच्छी तरह से इस प्लेटफार्म पर रख सकेंगे। इसमें कोई भी भाग ले सकता है, चाहे वह किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि से हो अथवा नहीं हो। जो अच्छी तरह से बात रखेंगे, उन्हें संगठन में भी जगह दी जाएगी। यह नौकरी दो, नशा नहीं के लिए एक उचित प्लेटफॉर्म है। इस पर रजिस्टर करने के लिए With IYC ऐप डाउनलोड करना होगा।

इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी का यह आलम है कि आईआईटी के 50 प्रतिशत पास आउट को नौकरी नहीं मिल रही है। आए दिन नौकरी मांग रहे छात्रों पर पुलिस की लाठियां बरस रही हैं। दुनिया का हर पांचवां यूथ भारत का है लेकिन प्रति घंटे दो नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। देश में नौजवानों की आत्महत्या दर चिंताजनक है। देश में आर्थिक विषमता की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हाथी खिचड़ी खा रहा है। देश में हजारों करोड़ों के ड्रग्स तो पकड़े जाते हैं लेकिन जो नहीं पकड़े जाते, उसके माध्यम से नौजवानों को साजिशन नशे की ओर धकेला जा रहा है, ताकि वह होश में न रहे अन्यथा वह नौकरी मांगेगा। उन्होंने बेरोजगारी की समस्या को सरकार द्वारा सृजित समस्या करार दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव

   

सम्बंधित खबर