युवा एथलीट की हार्ट अटैक से मौत, 10 दिन पहले जीता था स्टेट मेडल

जयपुर, 12 अक्टूबर (हि.स.)। भरतपुर में रविवार सुबह एक 18 वर्षीय नेशनल एथलीट रिंकू सिंह की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। रिंकू हाल ही में स्टेट चैम्पियनशिप में 100 मीटर रिले रेस में तीसरा स्थान हासिल कर लौटा था।

रिंकू को सुबह उठने के बाद बेचैनी और हाथ-पैरों में कंपकंपी महसूस कर रही थी। हालत बिगड़ने पर उसके रूममेट ने तुरंत उसे पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे आरबीएम अस्पताल, भरतपुर रेफर किया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर राघवेंद्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला हार्ट अटैक का प्रतीत होता है। मृतक का विसरा सुरक्षित रखकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

रिंकू के चाचा बॉबी सिंह, निवासी नागर गांव, अछनेरा (आगरा) ने बताया कि रिंकू रोजाना करीब पांच किलोमीटर दौड़ लगाता था और भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में अभ्यास करता था। वह कई बार उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुका था। बॉबी सिंह के अनुसार रिंकू का सपना था कि वह देश के लिए दौड़े। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, लेकिन गांव के लोगों ने उसकी मेहनत देखकर भरतपुर में रहने और ट्रेनिंग की व्यवस्था की थी। रिंकू दिसंबर 2024 में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी और नेशनल गेम्स में भी भाग ले चुका था। कुछ ही दिनों पहले वह स्टेट प्रतियोगिता से लौटकर आया था। परिवार और साथी खिलाड़ियों ने उसकी असामयिक मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर