सगरा में नहाने गए युवक की डूबकर माैत

रोते बिलखते परिजन

अमेठी, 26 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद बरेली जिले के जामो थाना क्षेत्र स्थित बाबा झामदास कुटी के सगरे में शुक्रवार को स्नान करने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई।

जामो थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गोसाई मजरे दखिनवारा निवासी जयलाल (30) रोज की तरह शुक्रवार सुबह झामदास कुटी स्थित सगरे पर स्नान करने गया था। नहाते वक्त गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। युवक को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिल सका। काफी देर तक घर न लौटने पर जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो इस बीच कुछ ग्रामीणों ने सगरे में युवक का शव देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जामो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सगरे में स्नान के दौरान इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं लेकिन सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से सगरे के चारों ओर बैरिकेडिंग और सुरक्षा बोर्ड लगाए जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर