नदिया, 27 सितंबर (हि.स.)। नदिया ज़िले के आड़ंगघाटा इलाके से भारतीय सेना के खिलाफ फेसबुक लाइव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम विश्वजीत विश्वास है, जो धानतला थाना क्षेत्र के आड़ंगघाटा इलाके का निवासी बताया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले विश्वजीत ने फेसबुक लाइव के दौरान भारतीय सेना को लक्ष्य कर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। इतना ही नहीं, सेना की छवि धूमिल करने वाली टिप्पणी और गाली-गलौज भी की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। आम नागरिकों ने इस गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक बयानबाज़ी के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई। स्थानीय लोगों का कहना था कि देश की सुरक्षा में लगे जवानों का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इसके बाद आरोपित के खिलाफ धानतला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात विश्वजीत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपित को अदालत में पेश किया गया।
पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर नज़र रखी जा रही है और ऐसे किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि अगर कोई इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करता है, तो उसकी तुरंत जानकारी पुलिस को दें। घटना के बाद आड़ंगघाटा क्षेत्र में शांति बनी हुई है, लेकिन लोगों ने आरोपित की टिप्पणी पर गहरा आक्रोश जताया है। समाज के विभिन्न वर्गों ने भी इस घटना की निंदा की और सभी को सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



