रोहतक, 23 नवंबर (हि.स.)। शिवाजी कालोनी थाना के अंतर्गत गांव बालंद स्थित खेत में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें तीन व्यक्तियों द्वारा प्रताडित करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है। पुलिस के अनुसार गांव बालंद निवासी साहिल ने बताया कि उसका पिता पवन खेती बाडी का काम करता था और उसके पिता ने गांव के ही अनूप को उधार पर पैसे दिए हुए थे।
जब उसके पिता ने अनूप से अपने पैसे वापिस मांगे तो अनूप ने अपनी बेटी के साथ छेड़छाड का झूठा आरोप उसके पिता पर लगाया और जान से मारने की धमकी देते हुए गांव के अंदर आने से भी मना कर दिया था। साहिल ने बताया कि आरोपी ने उसकी मां व दादी के साथ भी मारपीट की थी। साहिल ने बताया कि उधार के पैसे वापिस नहीं मिलने और झूठे आरोपों के चलते उसके पिता काफी परेशान थे और इसी के चलते उसके पिता ने यह कदम उठाया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि अनूप, बिल्लू व संजय द्वारा लगातार धमकी देने व प्रताड़ित करने से परेशान होकर उसके पिता पवन ने आत्महत्या की है। पुलिस ने इस संबंध में साहिल की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
----------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल