नशे की लत से बचें झारखंड के युवा : सुशांत

रांची, 18 नवंबर (हि.स.)। सामाजिक संस्था समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर कांके रोड बिरसा उच्च विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच नशा मुक्ति के खिलाफ़ जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला कंसल्टेंट रांची तंबाकू नियंत्रण निकाय के सुशांत कुमार ने बच्चों को नशा के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारा झारखंड अब युवा हो गया है। उन्‍होंने कहा कि युवा अवस्था में भटकाव होता है। झारखंड के युवाओं का नशा की ओर भटकाव न हो इस उद्धेश्य से ही इस तरह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसलिए बिरसा उच्च विद्यालय में नशा मुक्ति के खिलाफ़ जन जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बच्चों को अपने आसपास नशा बेचने वालों की तुरंत सूचना देकर सहयोग करने की अपील की।

वहीं रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी और समाजसेवी राजीव रंजन ने कहा कि बच्चे देश का उज्जवल भविष्य होते हैं, इन्हें बचपन से ही बुरी संगतों से दूर रखने की जिम्मेदारी पूरे समाज की है। नशा एक ऐसी दलदल है, अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया गया तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इस दलदल में कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। ट्रस्ट के अमन बताया कि बच्चों को शपथ दिलाई गई कि अपने आसपास के गांव, मोहल्ले, शहर और अपने परिवार को जागरूक कर नशा से दूर करें। ताकि पूरा परिवार और समाज इस दलदल से बच सकें। इस अवसर पर स्कूल के प्रचार्य सुषमा तिवारी, समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया व प्रियांशु रंजन श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर