जुबीन गर्ग की अन्त्येष्टि के दौरान बीमार पिता कपिल बरठाकुर अस्पताल में भर्ती

गुवाहाटी, 23 सितम्बर (हि.स.)। मशहूर गायक जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार के दौरान उनके पिता कपिल बरठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें स्ट्रेचर पर एंबुलेंस तक ले जाया गया। इस दौरान उनके साथ असम छात्र संघ के सलाहकार समुज्जल कुमार भट्टाचार्य और गायक पापोन मौजूद रहे।

सूत्रों के अनुसार, बरठाकुर पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें उन्नत चिकित्सा सुविधा के लिए गुवाहाटी स्थानांतरित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर