एएनपीआर कैमरों से बढ़ी ई-चालान कार्रवाई, मोबाइल नंबर तुरंत अपडेट करें

हल्द्वानी, 21 नवंबर (हि.स.)। राज्य में इलेक्ट्रॉनिक मॉनिटरिंग सिस्टम को मजबूत बनाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग जल्द ही बड़े स्तर पर निगरानी और चालान प्रक्रिया लागू करेगा।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) वीके सिंह ने बताया कि मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 136ए और केंद्रीय मोटरयान नियमावली 1989 के नियम 167ए के तहत प्रदेश के 37 स्थानों पर एएनपीआर कैमरे स्थापित किए गए हैं। इनके माध्यम से निरंतर ई-चालान किए जा रहे हैं, जबकि इंटरसेप्टर, टास्कफोर्स और प्रवर्तन दल रडारगन के जरिए ओवरस्पीड वाहनों पर ऑनलाइन चालान की कार्रवाई कर रहे हैं।अधिकारी ने बताया कि इस आधुनिक प्रणाली के तहत वाहनों को मौके पर रोकना संभव नहीं होता, ऐसे में वाहन स्वामियों तक चालान संबंधी जानकारी मोबाइल पर भेजी जाती है। यदि वाहन के पंजीयन रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर गलत या अपडेट नहीं है तो वाहन स्वामी को समय पर सूचना नहीं मिल पाती व चालान का भुगतान भी देरी से होता है।

इसके साथ ही बीमा नवीनीकरण और प्रदूषण प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक आधार-आधारित ओटीपी भी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ही प्राप्त होता है, इसलिए नंबर का अपडेट रहना अनिवार्य है। परिवहन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने वाहन के पंजीयन विवरण में दर्ज मोबाइल नंबर को तुरंत अपडेट करवाएं। वाहन स्वामी पर ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं, अथवा किसी भी कार्य दिवस में संबंधित परिवहन कार्यालय में जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

   

सम्बंधित खबर