सोनीपत में किसानाें काे नहीं मिला ओलावृष्टि का मुआवजा, दिया ज्ञापन
- Admin Admin
- Nov 22, 2024
सोनीपत, 22 नवंबर (हि.स.)। खरखौदा
क्षेत्र के किसान एवं किसान प्रतिनिधि ओलावृष्टि के मुआवजे के सम्बन्ध में हंसराज राणा
की अध्यक्षता में नायब तहसीलदार अशोक कुमार से मिले और शुक्रवार को मुख्यमंत्री के
नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर तहसील कार्यालय में रोष प्रदर्शन किया। किसानों
ने माँग की है कि दाे मार्च 2024 को ओलावृष्टि से तबाह हुई फसल का मुआवजा सभी किसानों
को दिया जाए। मुआवजे में देरी व लापरवाही की उच्च स्तरीय जांच की जाए और दोषियों के
खिलाफ़ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएं। इस विषय में किसान अनेक बार अधिकारियों
के कार्यालय में चक्कर परेशान हो चुके है और कई बार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे है।
लेकिन सरकार द्वारा अभी तक समस्या का हल नहीं किया गया है। इस मौके पर हसंराज राणा
फिरोजपुर, सुरेश जटौला, विकेश दहिया रोहणा, बस्ती राम रोहणा, जिंदर सिसाना, राजकुमार
सिसाना, हरपाल झरोठी, प्रवेश खांडा, दीपक मटिण्डू, संजय थाना खुर्द, कृष्ण, बिट्टू
आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना