उत्तर प्रदेश में विभिन्न दैवीय आपदाओं में 14 लोगों की मौत

लखनऊ, 13 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में इन दिनों हो रही झमाझम बारिश और आकाशीय बिजली लोगों के लिए कॉल बन रही है। इसके साथ ही बारिश में सर्पदंश की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में विभिन्न दैवीय आपदाओं में 14 लोगों की मौत हुई है।

राहत आयुक्त कार्यालय लखनऊ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में जौनपुर जनपद में एक लोग की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। रायबरेली जनपद में एक लोग की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। चंदौली जनपद में एक लोग की मौत आकाशीय बिजली व एक लोग की मौत सर्पदंश से हुई है। चित्रकूट जनपद में दो लोगों की मौत पानी में डूबने से हुई है। प्रतापगढ़ में एक लोग की मौत सर्पदंश से हुई है। गोरखपुर जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है। गाजीपुर जनपद में सर्पदंश से दो लोगों की मौत हुई है। बांदा जनपद में डूबने से एक लोग की मौत हुई है। कुशीनगर जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से एक लोग की मौत हुई है। वहीं कानपुर देहात जनपद में भी एक लोग की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। कार्यालय के अनुसार इन सभी दैवीय आपदाओं में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

   

सम्बंधित खबर