फाजिल्का में फायरिंग कर डराने की कोशिश:गुरुद्वारे की जमीन पर कब्जा, ठेके पर ली थी ढाई एकड़ जमीन, 3 गिरफ्तार

फाजिल्का के गांव थेहकलंदर में गुरुद्वारा साहिब की जमीन पर अतिक्रमण व फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है I पुलिस ने उनमें से 3 को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से एक लाइसेंसी 45 बोर पिस्तौल बरामद की है। इस मामले की वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। फि​​लहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव के गुरप्रताप सिंह ने बताया कि उनके गांव की गुरुद्वारा साहिब की जमीन है l जिसे पुलिस प्रशासन से वापिस दिलवाने की मांग की जा रही है l ठेके का समय पूरा होने के बाद किया कब्जा उन्होंने बताया कि 2016 में पंचायत द्वारा गुरुद्वारा साहिब के लिए जमीन दी गई थी l जिसकी मिट्टी उठवाकर बाद में अब पैदावार के लिए तैयार कर लिया गया है l उन्होंने बताया कि गांव के व्यक्ति ने इसमें से ढाई एकड़ जमीन ठेके पर ली थी l जिसका प्रस्ताव भी पारित किया गया था l लेकिन अब ठेके का समय पूरा होने के बाद व्यक्ति जमीन पर कब्जा किए बैठे है l हवाई फायर का बनाया वीडियो उन्होंने आरोप लगाए कि व्यक्ति द्वारा अपने साथियों सहित हवाई फायर कर वीडियो बना कर वायरल कर दी गई l डराने की कोशिश की गई है l जिसमें उनके द्वारा इंसाफ की मांग की जा रही है l सदर थाना के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि गांव थेहकलंदर ग्राम पंचायत की गुरुद्वारा साहिब को दी गई करीब 12 एकड़ जमीन को लेकर विवाद हुआ है l जिसमें कुछ जमीन ठेके पर दी गई थी l जिस पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है l जिस मामले में पुलिस ने आठ नामजद लोगों और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है l जिसमें से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

   

सम्बंधित खबर