
जालंधर| नेशनल हाईवे की कॉलोनियों को बढ़े बिजली लोड के अनुसार बिजली सप्लाई मिलेगी। पावरकॉम 18 मई को सिटी के टांडा रोड स्थित 66 केवी सब स्टेशन के उपकरणों को अपग्रेड करेगा। इस कारण इस ग्रिड की भी लाइनें बंद रखीं जाएंगी। इस ग्रिड से जुड़े इलाकों में सुबह 8:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कट लगेगा। यह बिजली कट आउटडोर बसबार नंबर-1 की अपग्रेडेशन के काम के दौरान लगेगा। भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को बिना बिजली सप्लाई के आधा दिन गुजारना होगा । रविवार को छुट्टी के दिन कई इलाकों में लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ेगा ।