बोर्ड परीक्षाओं में इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

जालंधर| 12वीं में इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां तथा नूरपुर रोड के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की। लोहारां ब्रांच में ह्यूमैनिटीज में तृषा अरोड़ा ने 99% अंकों के साथ टॉप किया। ग्रीन मॉडल टाउन ब्रांच में योजित वर्मा ने कॉमर्स में 98.6%, लोहारां में हरप्रीत पॉल ने 97.8% अंक प्राप्त किए। ग्रीन मॉडल टाउन की पलाक्षी ने मेडिकल में 97.6% अंक तथा अर्पित गुप्ता ने नॉन मेडिकल में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ग्रीन मॉड ल टाउन में कॉमर्स स्ट्रीम में समायरा बदान 96.6% तथा अवलीन चौहान ने 96.4% अंक हासिल किए जबकि नॉन मेडिकल में एकमबीर सिंह ने 95% अंक प्राप्त किए। लोहारां ब्रांच में यशिका सिंगला ने 95.8 % शुभि सिंह ने 95.4 % अंक प्राप्त किए। कुल 46 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 137 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने बधाई दी।

   

सम्बंधित खबर