लुधियाना में किसानों का जमीन अधिग्रहण के खिलाफ विरोध:बोले- सर्वे में फर्जी रिपोर्ट तैयार की, नोटिफिकेशन रद्द करे सरकार

लुधियाना में संयुक्त किसान मोर्चा ने ग्लाडा द्वारा 32 गांवों की जमीन अधिग्रहण के विरोध में सम्मेलन आयोजित किया। ड्रीम विला पैलेस मुल्लापुर में आयोजित इस बैठक में किसान नेता हरदीप सिंह सराभा और जन नेता कंवलजीत खन्ना ने कहा कि कॉरपोरेट घराने मुनाफे के लिए किसानों की जमीनें हड़प रहे हैं। भगवंत मान सरकार ने ग्लाडा के माध्यम से लुधियाना, मोगा, फिरोजपुर और नवांशहर के 53 गांवों की जमीनों पर अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की है। विधायक सुखपाल खैहरा, मनप्रीत अयाली और पूर्व विधायक तरसेम जोधां ने आरोप लगाया कि सरकार ने जमीन अधिग्रहण से पहले पंचायतों या स्थानीय लोगों से कोई सलाह नहीं ली और सरकारी सर्वे में फर्जी रिपोर्ट तैयार की गई। भारतीय किसान यूनियन एकता डकौदा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह धनेर ने सभी गांवों से ग्राम सभा की बैठक बुलाकर इस नोटिफिकेशन को रद्द करने का प्रस्ताव पारित करने का आह्वान किया। आगे की रणनीति 24 मई को मुल्लांपुर में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में तय की जाएगी।

   

सम्बंधित खबर