मोगा में नशा तस्करी का भंडाफोड़:एक किलो हेरोइन के साथ तीन तस्कर दबोचे, पुलिस ने दो बाइक की जब्त
- Admin Admin
- May 14, 2025

पंजाब के मोगा जिला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सीआईए स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की। पुलिस ने तीन तस्करों को एक किलो हेरोइन और दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस जानकारी के अनुसार एसपीडी बाल कृष्ण सिंगला ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में अमृतसर का पीटर, तरनतारन के सुखविंदर सिंह और प्रभजीत सिंह शामिल हैं। पुलिस के अनुसार पीटर पर पहले भी थाना सिटी साउथ में एक मामला दर्ज है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य अहम खुलासे हो सकते हैं।