शारदीय नवरात्र की महानवमी: भक्तिमय माहौल, पटना समेत जिलों में विशेष आयोजन
- Admin Admin
- Oct 01, 2025
पटना, 1 अक्टूबर (हि.स.)। शारदीय नवरात्र का पावन पर्व आज अपने नौवें दिन महानवमी के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर माँ दुर्गा के नवम स्वरूप माँ सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। पटना समेत बिहार के सभी जिलों में आज मंदिरों और पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन और भव्य हवन का आयोजन हुआ।
पटना में उमड़ी भक्तों की भीड़
राजधानी पटना में सुबह से ही मंदिरों और पंडालों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुटे। दुर्गा मंदिर, बांकीपुर, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर और कदमकुआँ के प्रमुख पूजा पंडालों में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा।
महानवमी के दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। धार्मिक मान्यता है कि वे अपने भक्तों को आठों प्रकार की सिद्धियाँ प्रदान करती हैं। आज पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा, सारण, आरा और बक्सर सहित विभिन्न जिलों में देवी मंदिरों में विशेष अनुष्ठान हुए। जगह-जगह दुर्गा सप्तशती का पाठ और हवन का आयोजन किया गया।
महानवमी पर कन्या पूजन का विशेष आयोजन हुआ। राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में लोगों ने बालिकाओं को देवी का स्वरूप मानकर पूजन किया, उन्हें भोजन कराया और उपहार दिए। कंकड़बाग और राजेंद्र नगर क्षेत्रों में कई समाजसेवी संस्थाओं ने कन्या भोज और प्रसाद वितरण किया। इसी तरह गया, दरभंगा, छपरा और भागलपुर में भी भंडारे लगे, जहाँ हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
महानवमी के दिन हवन और दुर्गा सप्तशती का पाठ कर नवरात्रि का समापन किया गया। जगह-जगह गूँजते भजन और आरती ने माहौल को भक्तिमय बनाए रखा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त



