सहकार भारती का आठवां राष्ट्रीय अधिवेशन छह से आठ दिसंबर तक अमृतसर : दीना नाथ ठाकुर

चंडीगढ़, 5 दिसंबर (हि.स.)। सहकार भारती का आठवां राष्ट्रीय सम्मेलन अमृतसर ओं रेलवे ग्राउंड बी-ब्लॉक के पास किला गोबिंदगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीना नाथ ठाकुर, राष्ट्रीय उच्च मंत्री उदे जोशी, संरक्षक पंजाब अश्वनी मल्होत्रा, पंजाब अध्यक्ष बलराम दास बावा, पंजाब के मुख्य मंत्री रविंदर ठाकुर ने गुरुवार काे मीडिया काे बताया कि छह दिसंबर को दोपहर ढाई बजे 2.30 बजे व सात दिसंबर को रात 10 बजे ध्वजारोहण समारोह होगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दत्तात्रेय होसबोले करेंगे और विशेष रूप से पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया माैजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को सुबह 12.30 बजे केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्री नितिन गडकरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन भाषण के लिए समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। पदाधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत देश में समाज को एकजुट करना तथा घर-घर तक सहयोग का प्रचार व प्रसार करना है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में पूरे भारत से बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब में पहली बार गुरु नगरी अमृतसर में समारोह आयोजित करने का अवसर मिला है और पंजाब के पदाधिकारियों की बड़ी मंशा थी कि इस बार समारोह पंजाब में हो, ताकि प्रचार-प्रसार तेज हो सके. . इस सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के स्वयं सहायता समूहों और सहकारी समितियों से जुड़े लोगों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी, जो इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र होगी। उन्होंने सभी लोगों से राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर राजेश मेहरा पिंकी, अक्षय मल्होत्रा, शंकर दत्त तिवारी, राजिंदर बिष्ट, पवन कुंद्रा, अनमोल चेयता, एडवोकेट राहुल पुंज समेत कई पदाधिकारी माैजूद थे। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर