बहुत ही शातिर निकला राजू, पहचान छुपा कर पुलिस परिवारों को वर्षों देता रहा चकमा,हिरासत में

भटिंडा पंजाब, जैसलमेर राजस्थान, हिसार हरियाणा, सिरसा हरियाणा में अपनी अलग अलग पहचान बदलकर घरों में पुत्र बनकर रहा

गाजियाबाद, 6 दिसंबर (हि.स.)। थाना साहिबाबाद पुलिस ने शुक्रवार को खुद के अपहरण की झूठी सूचना देने व लोगों का पुत्र बताकर उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच पड़ताल में पता चला है कि आरोपी भटिंडा पंजाब, जैसलमेर राजस्थान, हिसार हरियाणा, सिरसा हरियाणा में अपनी अलग अलग पहचान बदलकर घरों में पुत्र बनकर रहा है। उपरोक्त घटनाक्रम के अलावा अन्य तथ्य प्रकाश में आये है, जिनका सत्यापन किया जा रहा है।

डीसीपी निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि 24नवम्बर को एक व्यक्ति ने थाना खोडा कमिश्नर पर जाकर बताया कि मेरा नाम राजू है और मेरा आज से 30 वर्ष पहले अपहरण कर लिया गया था। जिन्होनें मुझे राजस्थान जैसलमेर में बन्धक बना कर रखा था। अब मुझे मौका मिला तो मैं एक ट्रक में बैठकर दिल्ली आ गया। दिल्ली से भटकते हुए थाना खोडा पर पहुँचा हूं। थाना खोडा पुलिस ने व्यक्ति की पहचान के लिए फोटो सोशल मीडिया, समाचार पत्र व अन्य माध्यम से जारी की । साहिबाबाद निवासी तुला राम ने व्यक्ति की पहचान अपने पुत्र भीम के रूप में की । जिसके बाद उसे तुलाराम के सुपुर्द कर दिया गया। तुलाराम ने शक होने पर थाना साहिबाबाद पर सूचना दी कि जिस व्यक्ति को मैं व मेरा परिवार अपने पुत्र भीमसिंह उर्फ पन्नू के रूप में शिनाख्त करके अपने घर लाये थे और वह मेरा पुत्र भीमसिंह उर्फ पन्नू बनकर मेरे घर पर पिछले 05 दिनों से रह रहा है उसके आचरण व हाव-भाव से मुझे उस पर संदेह है । आप उचित जांच पडताल करें।

राजू को पूछताछ करने के लिये थाना साहिबाबाद बुलाया गया। राजू ने बार-बार पूछताछ के क्रम में अपनी सही पहचान छिपाकर काफी सोच सोच कर घबराते हुए स्वयं को तुलाराम का गुमशुदा पुत्र भीमसिंह उर्फ पन्नू बताता रहा। संदेह होने पर गहनता से पूछताछ की गयी तो इसने बताया कि मेरा सही नाम इन्द्रराज पुत्र चुन्नीलाल मेघवाल निवासी वार्ड नं0 10 चक 3 जे0एस0डी0 जसद बुगिया थाना जैतसर जिला अनूपगढ राजस्थान है। मैं बचपन में आसपडोस में छोटी मोटी चोरी करने लगा था जिससे तंग आकर परिवारजनों ने उसे घर से वर्ष 2005 में बेदखल कर दिया था ।

इन्द्रराज ने बताया कि मैं हेतराम के घर उनके दूर का रिश्तेदार तथा पैसों के जरूरत होने पर 3 माह रूका तथा मौका पाते ही के घर से महत्वपूर्ण कागजात व जेवर आदि चोरी कर भाग गया। इन्द्रराज के विरूद्ध दिनांक 31 जनवरी 2021 को थाना रावतसर जनपद हनुमानगढ राजस्थान में मामला पंजीकृत है। इन्द्रराज के कब्जे से चोरी गये माल सोना चांदी के जेवरात व कागजात बरामद किये गये थे । पहचान छिपाकर आशा शर्मा पत्नी कपिल देव शर्मा निवासी ब्राह्मण वाला मजरा देहरादून में इसी वर्ष 2024 जुलाई माह से करीब चार महीने तक उनका बेटा मोनू बनकर उनके घर पर रहा तथा वहां से दिल्ली में काम ढूढने के लिये चला गया।

जून 2023 में अभियुक्त इन्द्रराज अपनी पहचान छिपाकर गुमशुदा पंकज कुमार पुत्र गउराम नायक ग्राम झीगर छोटी थाना दादिया जिला सीकर राजस्थान के नाम से उनका पुत्र बनकर करीब 02 माह तक रहा है और मौका मिलने पर वहाँ से बिना बताये चला गया ।

इन्द्रराज करीब चार वर्ष पूर्व अपनी पहचान छिपाकर श्री आशाराम पुत्र मनपुरराम निवासी ग्राम लालगडिया थाना रजियासर जनपद गंगानगर के यहाँ उनके पुत्र रामप्रताप के रूप में करीब डेढ माह रहा है, जहां इसके परिजनों को जानकारी मिलने पर इसका भाई वहां से ले गया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर