दिलजीत के पॉपुलर रॉयल लुक के पीछे प्रबल गुरुंग:दिल्‍ली NIFT से पढ़े; आलिया भट्ट, ईशा अंबानी के लिए डिजाइन किया, मिशेल ओबामा भी फैन

इस साल मेट गाला के रेड कार्पेट पर कई भारतीय स्टार्स ने अपना जलवा बिखेरा। इन्हीं में से एक थे दिलजीत दोसांझ जिनके लुक ने सुपरस्टार शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया। दिलजीत ने पंजाब के महाराजा से इंस्पायर्ड ऑल व्हाइट लुक कैरी किया था। इसके अलावा उन्होंने जो केप पहना था उसपर गुरुमुखी भाषा के अक्षर लिखे थे। दिलजीत के इस लुक को डिजाइन किया था नेपाली-अमेरिकन फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने। दिलजीत के अलावा प्रबल आलिया भट्ट, ईशा अंबानी, शकीरा और मारिया शारापोवा जैसे सेलिब्रिटीज को भी मेट गाला के लिए स्टाइल कर चुके हैं। NIFT दिल्ली से पढ़ें हैं प्रबल प्रबल गुरुंग का जन्म 1974 में सिंगापुर में हुआ था और पालन-पोषण नेपाल के काठमांडु शहर में हुआ। उनकी मां एक बुटीक चलाती थीं और यहीं से प्रबल को फैशन में करियर बनाने की प्रेरणा मिली। प्रबल के बड़े भाई प्रवेश राणा गुरुंग एक भारतीय फिल्म डायरेक्टर हैं और उनकी बड़ी बहन कुमुदनी श्रेष्ठ एक टीचर और सोशल वर्कर हैं। नेपाल के ललितपुर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल से प्रबल ने पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया। लेकिन प्रबल की दिलचस्पी हमेशा फैशन में रही। इसलिए उन्होंने दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में एडमिशन ले लिया। पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रबल ने दिल्ली के डिजाइनर मनीष अरोड़ा के साथ इंटर्नशिप की। 2009 में खुद का लेबल शुरू किया NIFT से पढ़ाई करने के बाद प्रबल गुरुंग सात साल तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में स्टाइलिस्ट और डिजाइनर्स के साथ काम करते रहे। 1999 में गुरुंग न्यूयॉर्क चले गए और यहां उन्होंने पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से पढ़ाई की। कई फेमस फैशन डिजाइनर्स के साथ काम करने के बाद फरवरी 2009 में न्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान प्रबल गुरुंग ने खुद का लेबल लॉन्च किया। आज प्रबल का लेबल गाउन्स और ड्रेसेज के लिए जाना जाता है। अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी मिशैल ओबामा से लेकर अमेरिका की पूर्व वाइस प्रेजिडेंट कमला हैरिस तक प्रबल के कपड़ों की फैन हैं। इनके अलावा डचेस ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडलटन, ओप्रा विनफ्रे, एक्ट्रेस डेमी मूरे और एना हैथवे प्रबल के लेबल को फॉलो करते हैं। ऐसी ही और खबरें पढ़ें... 1. PhD में गोल्डमेडलिस्ट रहीं गिरिजा व्यास:25 साल की उम्र में विधायक; महिला आयोग अध्यक्ष समेत कई मंत्रालय में पद संभाले, जानें कंप्लीट प्रोफाइल पूर्व विधायक और राज्यमंत्री रहीं डॉ गिरिजा व्यास 31 मार्च को गणगौर पूजा के दौरान दुपट्टे में आग लगने की वजह से 90% तक जल गईं थीं। पूरी खबर पढ़ें...

   

सम्बंधित खबर