मीरजापुर की साइबर सेल ने ठगी के शिकार युवक के खाते में वापस कराए 2.47 लाख रुपये
- Admin Admin
- Oct 02, 2025
मीरजापुर, 02 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में साइबर क्राइम सेल ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते में 2 लाख, 47 हजार रुपये वापस कराए हैं।
क्षेत्राधिकारी लालगंज ने बताया कि गढ़वा निवासी रिषभ ने पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है और साइबर अपराधियों ने उसके खाते से 2 लाख, 47 हजार रुपये की पूरी धनराशि निकाल ली थी।
हलिया थाना की साइबर क्राइम सेल ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते में ठगी गयी पूरी रकम वापस कराया है। पैसे वापस मिलने पर पीड़ित रिषभ सिंह ने गुरुवार को थाना पहुंचकर उच्चाधिकारियों एवं साइबर पुलिस टीम का आभार जताया है।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



