राम सेतू एलिवेटेड रोड के मामले में फौजदारी प्रकरण पेश सुनवाई 13 अक्टूबर को

अजमेर, 9 ​अक्टूबर(हि.स.)। अजमेर सिविल न्यायाधीश नगर पश्चिम के न्यायाधीश मनमोहन चंदेल की अदालत में पुर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल एडवोकेट जीतेश धनवानी व मुकेश पूरी द्वारा चारु मित्तल तत्कालीन परियोजना निर्देशक आरएसआरडीसी यूनिट अजमेर के विरुद्ध अदालत में जूठा शपथ पत्र देने के मामले में फौजदारी प्रकरण पेश किया है जिसकी सुनवाई 13 अक्टूबर 2025 को नियत की गई है

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता पूर्व लोकअभियोजक विवेक पाराशर बार अध्यक्ष अशोक सिंह रावत एंडवोकेट संजीव रोहेला के जरिए पेश फौजदारी प्रकरण में अदालत को बताया गया है कि 11 जुलाई 2025 को चारु मित्तल द्वारा न्यायलय के समक्ष हलफनामा दाखिल किया कि 3 जुलाई 2025 को सोनीजी की नसिया वाली राम सेतू एलिवेटेड रोड की भुजा सुदृढ़तः सुधार कर दी गई है ओर यह भुजा सुरक्षित है व आम जन के लिए आवाजाही के लिए खोली जा सकती है। धरातल पर स्थिति यह है कि इस भुजा पर वर्तमान में भी यातायात पर रोक है। कोई वाहन इस भुजा मार्ग पर आ जा नहीं रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर