मदहोश पत्नी का हंगामा: पूरी रात तोड़फोड़, सुबह थाने में पहुंचा घायल पति

कोलकाता, 9 अक्टूबर (हि.स.)। कोलकाता के सर्वे पार्क इलाके में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी नशे में धुत होकर घर में तोड़फोड़ करती है और उसे पीटती है। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं, क्योंकि आमतौर पर ऐसी शिकायतें पत्नियों की ओर से आती हैं, लेकिन इस बार मामला उलटा है।

पुलिस के अनुसार, घटना सर्वे पार्क थाना क्षेत्र के संतोषपुर इलाके की है। शिकायतकर्ता व्यक्ति अपनी मां, पत्नी और बहन के साथ रहता है। उसकी शादी कुछ साल पहले हुई थी और उनका एक तीन वर्षीय बेटा भी है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अत्यधिक शराब का सेवन करती है, जिससे घर में रोजाना झगड़े होते हैं।

शिकायत के अनुसार, घटना वाली रात उसकी पत्नी सुबह से ही शराब पी रही थी। परिवार के सदस्यों ने उसे कई बार रोका, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी। रात करीब ग्यारह बजे से वह घर में हंगामा करने लगी, गालियां देने लगी और जब पति ने विरोध किया, तो उसने उस पर हमला किया। इसके बाद उसने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कांच के सामान और कई चीजें उसने दूसरी मंजिल से नीचे फेंककर तोड़ दीं।

पति ने बताया कि उसकी पत्नी का यह हंगामा रात करीब तीन बजे तक चला। इस दौरान उनकी छोटी संतान डर के मारे बीमार पड़ गई। सुबह होने का इंतजार करते हुए वह किसी तरह खुद को संभाल पाया और फिर थाने पहुंचकर मदद मांगी।

पुलिस अधिकारियों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और उसकी शिकायत के आधार पर पत्नी और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि महिला से पूछताछ की जाएगी और पूरे मामले की जांच जारी है।

पति ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी काला जादू करती है, जिससे परिवार के सदस्यों में डर का माहौल बना रहता है। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर