कृषि मंत्री ने ज्वाली में किया आबकारी कार्यालय के भवन का उद्घाटन

धर्मशाला, 05 दिसंबर (हि.स.)। कृषि व पशु पालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने वीरवार को ज्वाली में 52 लाख रुपये से निर्मित आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त वृत ज्वाली कार्यालय के भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि इस भवन के बनने से व्यापारियों को कराधान संबंधित समस्याओं को निपटाने में आसानी होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे कर संग्रहण में आसानी होगी और प्रदेश सरकार को अच्छा राजस्व प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास के काम प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि वे ज्वाली शहर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना चाहते हैं और इसके लिए खाका तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को उनके घर द्वार पर बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा की ज्वाली शहर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु 16 करोड़ रूपये की लागत से शहरी जलापूर्ति योजना बनाई गई है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति के लिए 15.50 करोड़ रुपये व्यय कर अमृत-2 स्कीम के तहत कार्य को जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ज्वाली शहर को अब नगर परिषद में परिवर्तित किया जाएगा जिससे यहां पर विकास कार्यों को और गति मिलेगी।

प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि पूर्व सरकार ने प्रदेश को आर्थिक बदहाली में डाला लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार वितीय अनुशासन के साथ प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की तरफ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आबकारी नीति में बदलाव कर सरकार ने एक वर्ष में पिछली सरकार के चार वर्षों के बराबर राजस्व अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना प्रदेश सरकार का ध्येय है और इसके लिए सभी लोगों का सहयोग आपेक्षित है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर