अधिकारी सरकारी योजनाओं की रफ्तार बढ़ाएं, नतीजे चाहिए, बहाने नही: मनोहर लाल
- Admin Admin
- Nov 09, 2025
पानीपत, 9 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय ऊर्जा, आवासन तथा शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने पानीपत जिला सचिवालय में शनिवार देर रात अधिकारियों की बैठक ली तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मंत्री ने अधिकारियों से योजनाओं की अद्यतन स्थिति ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही या देरी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार के पास बजट की कमी नहीं है।
कैबिनेट मंत्री ने 20 विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में सरकार द्वारा संचालित की जारी योजनाओं का ब्यौरा लिया व निर्देश दिए कि वे फील्ड में जाकर योजनाओं को लोगों तक पहुंचाए। बैठक में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि व्यायाम शालाएं लाइब्रेरी गांव में ही होनी चाहिए इनका सीधा संबंध युवाओं से व उनके भविष्य से है। कैबिनेट मंत्री ने मंत्री कृष्ण लाल पंवार के विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की। मंत्री पंवार ने उनके सामने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए जिनका अधिकारियों ने स्वागत किया।
कैबिनेट मंत्री ने बैठक में वीटा बूथ को शराब के ठेके के साथ अलाट करने और सभी गांव में एक ही आधुनिक श्मशान घाट बनाने का सुझाव दिया।
मंत्री मनोहर लाल ने बैठक में अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि अब केवल कागज़ी रिपोर्ट से काम नहीं चलेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी फील्ड में जाकर कार्यों की वास्तविक स्थिति की समीक्षा करें।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का उद्देश्य सिर्फ फाइलों में आंकड़े बढ़ाना नहीं, बल्कि जनता को वास्तविक लाभ पहुँचाना है। यदि कहीं भी ढिलाई पाई गई तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। मंत्री ने प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (शहरी व ग्रामीण), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मनरेगा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सांसद आदर्श ग्राम योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, मिशन सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0, और डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम जैसी प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भी अधिकारियों को सरकार की प्राथमिकताओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्पष्ट संदेश है कि योजनाएं कागजों में नहीं, धरातल पर दिखनी चाहिएं। जनता को परिणाम चाहिए, वादे नहीं। बैठक में शहरी विधायक प्रमोद विज,समालखा विधायक मनमोहन भढ़ाना,जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, उपायुक्त विरेंदर कुमार दहिया, निगम आयुक्त डॉ पंकज, सीईओ डॉ किरण,गजेंद्र सलूजा, डीडीपीओ राजेश शर्मा, रोशन लाल माहला, आर्य सुरेश मलिक के अलावा जनप्रतिनिधि, और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा



