कानपुर में गांजा तस्कराें से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से दाे घायल
- Admin Admin
- Oct 09, 2024
कानपुर, 09 अक्टूबर (हि.स.)। महाराजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात स्कूटी सवार दो गांजा तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम ने दोनों के कब्जे से सात किलो ग्राम से अधिक का गांजा बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर काबू पाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार रात सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी के नेतृत्व में महाराजपुर और चकेरी थाने की संयुक्त टीम संदिग्धों की तलाश में लगी हुई थी।
महाराजपुर थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों भागते हुए पुलिस टीम पर गोली चलाने लगे। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दोनाें बदमाशाें के पैर में गाेली लगने से घायल हाे गए। घायलाें से पूछताछ और तलाशी लेने पर उनके गांजा तस्कर
हाेने की जानकारी हुई। घायल गांजा तस्कराें में नीरज पुत्र संजय व मनीष निवासीगण पारा नर्वल है। पुलिस टीम ने दोनों घायलाें को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम ने दोनों कब्जे से सात किलो ग्राम से अधिक का गांजा बरामद किया है। पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपए इनाम दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल