मादपुर में सरस्वती शिशु मंदिर की खेल प्रतियोगिता—संस्कार और उत्साह का संगम

सरस्वती शिशु मंदिर मादपुर क्रीड़ा प्रतियोगितासरस्वती शिशु मंदिर मादपुर क्रीड़ा प्रतियोगितासरस्वती शिशु मंदिर मादपुर क्रीड़ा प्रतियोगिता

मदपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), 07 दिसंबर (हि.स.)। सरस्वती शिशु मंदिर, मदपुर में 2025 शैक्षणिक वर्ष की दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता रविवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। यह प्रतियोगिता छः और सात दिसंबर को हुई। विद्यालय, जो संस्कार, संस्कृति और राष्ट्रवाद के मिश्रण से बच्चों का समग्र व्यक्तित्व निर्माण करता है, इस प्रतियोगिता को भी उसी भावना के साथ आयोजित किया।

दो दिनों तक चले इस आयोजन में छोटे-छोटे बालक और बालिकाओं ने भाई–बहन की भावना और सौहार्द के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बच्चों ने पूरे मनोयोग से अपने-अपने खेल में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और विद्यालय की अनुशासन एवं संस्कार आधारित शिक्षा व्यवस्था का स्पष्ट परिचय दिया।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण का स्थान है, जहां बच्चों में सांस्कृतिक चेतना, राष्ट्रीय मूल्यों, अनुशासन और सहयोगभाव को प्राथमिकता दी जाती है।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन से बच्चों में न केवल खेल–प्रतिभा को प्रोत्साहन मिला, बल्कि टीमवर्क, संयम और राष्ट्रभाव की भी मजबूत नींव पड़ी। विद्यालय परिसर उत्साह, उल्लास और ऊर्जा से भरा रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर