पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आया सिख समाज, फतवा टांडा गुरुद्वारा से राहत सामग्री रवाना
- Admin Admin
- Oct 03, 2025
हरिद्वार, 3 अक्टूबर (हि.स.)। मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता। इसी उदाहरण को पेश करते हुए लक्सर के फतवा टांडा स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री रवाना की गई।
शुक्रवार को आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में जनपद हरिद्वार के विभिन्न गुरुद्वारों से पहुंचे सिख समाज के लोगों के साथ-साथ हिंदू और मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री, अनाज, आटा-दाल, कपड़े, आवश्यक दवाइयां, फसलों के लिए बीज और खाद जैसी जरूरी वस्तुओं को एक वाहन में भरकर पंजाब के लिए रवाना किया।
राहत सामग्री भेजने के इस मौके पर पूरे क्षेत्र से सामाजिक एकजुटता का अद्भुत नजारा देखने को मिला। फतवा, खानपुर, बाकरपुर, भिक्कमपुर, शिवपुरी, अलावलपुर, शेरपुर, भुआपुर, गंगदासपुर, शाहपुर, बाडीटीप और तिलकपुरी से हिंदू, मुस्लिम और सिख समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।
इस अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा समिति ने कहा कि गुरु साहिब की सीख यही है कि जरूरतमंद की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। पंजाब के भाई-बहनों पर आई इस आपदा को हम सभी ने अपनी जिम्मेदारी समझा और हरिद्वार की संगत ने मिलकर यह राहत सामग्री तैयार कर रवाना की। गुरुद्वारा समिति ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर और अधिक सहयोग पंजाब भेजा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



