जम्मू कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने 15 दिसंबर को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
श्रीनगर, 09 दिसंबर(हि.स.)। जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने मंगलवार को अपनी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर 15 दिसंबर को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की।
श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के महासचिव शेख मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों के ट्रांसपोर्टरों ने सर्वसम्मति से विरोध स्वरूप हड़ताल करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि ई-बसों के अनियमित संचालन, फिटनेस और हरित करों में भारी बढ़ोतरी और मनमाने ई-चालान सहित सरकार के प्रमुख मुद्दों को संबोधित करने में विफलता के कारण परिवहन क्षेत्र पतन के कगार पर है।
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन हड़ताल के बाद सरकार को सात दिन का अल्टीमेटम देगा और मांगें पूरी न होने पर बड़े फैसले की चेतावनी देगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



