राज्यपाल बागडे से कश्मीर के 25 विद्यार्थियों ने की मुलाकात

'भारत दर्शन अभियान' के तहत कश्मीर से राजस्थान आए विद्यार्थी

जयपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से लोक भवन में रविवार को 'भारत दर्शन अभियान' के तहत कश्मीर के 25 विद्यार्थियों ने मुलाकात की।

राज्यपाल ने इस दौरान भारत भ्रमण से जुड़े इन विद्यार्थियों के अनुभव सुने। उन्होंने कहा कि भारत दर्शन 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना से साक्षात होना है। उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक विविधता में एकता की भारत-भूमि की चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर