पुलिस ने चाकूबाजी की दो जुड़ी वारदातें सुलझाईं, सात काे पकड़ा
- Admin Admin
- Nov 09, 2025
नई दिल्ली, 9 नवंबर (हि.स.)। पूर्वी जिला पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए थाना मांडवली और थाना मधु विहार क्षेत्र में हुई दो आपस में जुड़ी चाकूबाजी की वारदातों का खुलासा कर सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दोनों हमले बदले की रंजिश में किए गए थे।
आरोपितों में मुख्य साजिशकर्ता सुहैल सहित यूसुफ, रिजवान और चार अन्य किशोर शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से दो चाकू, एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और वारदात में इस्तेमाल हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपित वारदात के बाद बिजनौर (उप्र) भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अर्थला से दबोच लिया।
पुलिस के मुताबिक आठ नवंबर की रात करीब 10:56 बजे थाना मांडवली में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई कि तालाब चौक, मांडवली के पास 5–6 लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल युवक किस्सू उर्फ कृष्णा और उसका दोस्त मोहित पर हमला किया गया था। कृष्णा के बाएं पैर में चाकू से चोट आई थी और उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया।
कुछ ही देर बाद रात 11:15 बजे थाना मधु विहार थाने में अस्पताल से एक और चाकूबाजी की सूचना मिली, जिसमें यश उर्फ पम्मा नामक युवक के सीने में कई वार किए गए थे। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि दोनों हमले एक ही गैंग ने कुछ ही समय के अंतराल में किए थे और दोनों घटनाओं के पीछे पुरानी रंजिश थी।
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धनिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन टीमों का गठन किया। पुलिस ने स्थानीय स्रोतों से सूचना एकत्र की। सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और रातभर कई ठिकानों पर छापेमारी की। सभी आरोपित मांडवली के रहने वाले थे, लेकिन वहां से फरार मिले। अंततः पुलिस ने छापा मारकर सभी सातों को तब गिरफ्तार किया जब वे बिजनौर भागने की तैयारी कर रहे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी



