हल्द्वानी, 9 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए उपाधि, प्रमाण-पत्र वितरण की प्रक्रिया को बेहद त्वरित बना दिया है। अब किसी भी छात्र द्वारा डिग्री हेतु आवेदन करने के केवल एक सप्ताह के भीतर ही विश्वविद्यालय से उपाधि, डिग्री डिस्पैच कर दी जाएगी।
विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जुलाई 2025 से अब तक कुल 6,619 आवेदनों पर कार्य किया गया है। इसमें जुलाई तक 5,679 और अगस्त माह में 848 उपाधियां, प्रमाण-पत्र भेजे जा चुके हैं।कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने कहा कि “छात्रों को समय पर डिग्री उपलब्ध कराना विश्वविद्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अब उन्हें महीनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, आवेदन करने के सिर्फ सात दिनों के भीतर ही उनकी डिग्री विश्वविद्यालय से डिस्पैच कर दी जाएगी।
डेढ़ माह में लिए गए अहम निर्णय कुलपति प्रो. लोहनी के कार्यभार संभालने के बाद पिछले डेढ़ माह में विश्वविद्यालय में छात्रहित और संस्थागत सुदृढ़ीकरण के कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता



