खड़गपुर मंडल में रेलवे कर्मचारियों के लिए जागरूकता शिविर
- Admin Admin
- Sep 24, 2025


खड़गपुर, 24 सितम्बर (हि.स.)।
दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल (एमडीजेडटीआई) परिसर में रेलवे कर्मचारियों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रेलवे सैलरी पैकेज, यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस), राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) तथा साइबर सुरक्षा से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि भारतीय स्टेट बैंक खड़गपुर शाखा की टीम ने शिविर में उपस्थित होकर बैंकिंग सेवाओं, पेंशन योजनाओं और साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। कर्मचारियों की जिज्ञासाओं को ध्यान में रखते हुए प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें वित्तीय प्रबंधन एवं पेंशन प्रक्रिया से जुड़े सवालों के समाधान प्रदान किए गए।
मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ललित मोहन पांडे, अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) एवं एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। डीआरएम ललित मोहन पांडे ने डिजिटल युग में व्यक्तिगत और आधिकारिक डाटा सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए कर्मचारियों से सतर्क रहने का आह्वान किया।
इस शिविर के माध्यम से कर्मचारियों को बैंकिंग सेवाओं का सुरक्षित उपयोग, एनपीएस-यूपीएस की प्रक्रिया एवं साइबर सुरक्षा के प्रति व्यवहारिक मार्गदर्शन मिला। उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोगी बताते हुए सराहना व्यक्त की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



