मानव कल्याण सेवक सभा ने करवाया जागरण

अमृतसर| मानव कल्याण सेवक सभा की ओर से पुतलीघर स्थित गुरुद्वारा पीपली साहिब में जागरण करवाया गया। यह जागरण रवि कुमार की अध्यक्षता में करवाया गया। इस दौरान विभिन्न भजन मंडलियों ने महमाई का गुणगाम किया। कार्यक्रम में आप एससी विंग के जिला प्रधान डॉ. इंद्रपाल भी माथा टेकने के लिए पहुंचे। उनके साथ जनक राज गुमटाला व द्वेश कुमार भी थे। जागरण कमेटी की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अमर सिंह, सन्नी भानू, धरमिंदर, सुनील, दानिश, कमल कुमार, लक्की, मलूक सिंह और मोहल्ला निवासी मौजूद थे।

   

सम्बंधित खबर