गुरदासपुर में दो कारों की टक्कर:4 लाेग घायल; बोले- संकरी सड़क होने के कारण हुआ हादसा

गुरदासपुर में हरनिया गांव के पास दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल सुखजिंदर सिंह और दलजीत कौर ने बताया कि वे गुरदासपुर से कपूरथला जा रहे थे। जब वे गन्ने से लदी एक ट्रॉली को पार कर रहे थे, तभी उनके आगे चल रही एक कार से उनकी टक्कर हो गई। उन्होंने संकरी सड़क को हादसे की मुख्य वजह बताया। हादसे से जुड़ी 2 PHOTOS... स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क की चौड़ाई कम होने और भारी यातायात के कारण इस मार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यह सड़क हादसों का एक प्रमुख कारण बन गई है। दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस सड़क पर पहले भी कई गंभीर हादसे हो चुके हैं। हाल ही में मान चोपड़ा गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, और दो दिन पहले नेनेकोट गांव के बुजुर्ग वसन सिंह की भी इसी सड़क पर कार दुर्घटना में जान चली गई थी। क्षेत्र के निवासियों ने सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

   

सम्बंधित खबर