मुक्तसर में 3 कारों की आमने-सामने टक्कर:फौजी की मौत, 2 बच्चे समेत 3 लोग घायल; बठिंडा का रहने वाला
- Admin Admin
- Oct 12, 2025
पंजाब में मुक्तसर के गांव दोदा में श्री मुक्तसर साहिब-बठिंडा रोड पर गोल्डन पैलेस के पास तीन कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक फौजी की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। दोदा पुलिस चौकी के एएसआई दलवीर सिंह के अनुसार, रिट्ज कार (नंबर PB03 AZ 5635) को जसप्रीत सिंह (फौजी) निवासी चुघे (बठिंडा) चला रहा था। वह बठिंडा से श्री मुक्तसर साहिब की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही इंडिका कार (PB03 W 4626), जिसे परमिंदर कौर (प्रिंसिपल इम्पीरियल स्कूल श्री मुक्तसर साहिब) चला रही थीं, से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि इंडिका कार पीछे से आ रही जेन कार (PB65 D 1941), जिसे अंग्रेज सिंह निवासी चक्क सरीआं चला रहा था, से जा टकराई। फौजी की मौके पर मौत इस हादसे में जसप्रीत सिंह (फौजी) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके साथ यात्रा कर रहे दो बच्चे और प्रिंसिपल परमिंदर कौर घायल हो गए। घायलों को राहगीरों और एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब में भर्ती कराया गया। जेन कार के ड्राइवर को मामूली चोटें जेन कार को भी भारी नुकसान पहुंचा, हालांकि उसके ड्राइवर को मामूली चोटें आईं। एएसआई दलवीर सिंह ने बताया कि मृतक जसप्रीत सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



